इटावा:- बिजली विभाग के बिजली चोरी रोको संकल्प अभियान के तहत चलाए गए चेकिंग अभियान में फ्रेंड्स कॉलोनी प्रथम के संबंधित क्षेत्र गाँधी नगर, चौहान कॉलोनी के चला सघन चेकिंग अभियान इस दौरान 82 लोगो पर बिजली चोरी की कार्यवाही की गई, जिसमे से 71 लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा गया जिनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई और 11 लोगो को घरेलू कनेक्शन में व्यवसायिक उपयोग करते पकड़ा गया
चेकिंग के दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ एवं अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा, अधिशाषी अभियंता परीक्षण हकिम सिंह के निर्देशन में उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री के नेत्रत्व में विवेक कुमार सिंह(AE M), कौशलेंद्र (AE M), धनंजय (AE M), पीयूष मौर्य (SDO), आनंद पाल सिंह (SDO) के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।