Homeइटावाशामला दंगल में विक्रम ने जनपद फिरोजाबाद का नाम किया रोशन

शामला दंगल में विक्रम ने जनपद फिरोजाबाद का नाम किया रोशन

जनपद इटावा के अंतर्गत ग्राम सामला में लगने वाले मेले में आज भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की और मेले का आनंद उठाया इस मेले में अंतराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस दंगल प्रतियोगिता में राज्य और अन्य राज्यों से पहलवान शिरकत करने आते हैं और अपने दाव पेंच से एक दूसरे को पटकनी देकर अपनी जीत दर्ज करते हैं इसमें जीतने वाले प्रतियोगी को उचित इनाम दिया जाता है दंगल प्रतियोगिता में आज सबसे बड़ी कुश्ती 11000 रुपए की हुई|

जिसमें विक्रम पहलवान फिरोजाबाद ने अपनी जीत दर्ज की विक्रम पहलवान ने राजस्थान से आए भरत को पटकनी देकर अपनी जीत सुनिश्चित की और दंगल प्रतियोगिता का झंडा लेकर अपने नाम किया और अपने फिरोजाबाद जनपद का नाम रोशन किया इसी के साथ कुश्ती प्रतियोगिता का समापन किया गया इस मौके पर समाजवादी पार्टी से विधायक श्री राघवेंद्र गौतम, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा अंशुल यादव के छोटे भाई आर्यन यादव, समीर दोहरे,जिला पंचायत सदस्य फरियाद भारती, इत्यादि नेता गण उपस्थित रहे, 11000 की कुश्ती के साथ दंगल प्रतियोगिता का समापन कराया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने आकर दंगल प्रतियोगिता का आनंद उठाया

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article