Homeइटावानाले के किनारे मिला युवक का शव

नाले के किनारे मिला युवक का शव

इटावा| इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी के निवाड़ी कला में खाकी नाला के किनारे पर एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। बकेवर थाना पुलिस और अहेरीपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

एक युवक खाद डालने के लिए आया उसने लाश को तैरता पाकर देख तुरंत अहेरीपुर चौकी में सूचना दी। शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। शव बरामद कर पोस्टमार्डम के लिए भेजने की तैयारी इस मौके पर बकेवर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा,महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी,अहेरीपुर चौकी इंचार्ज मान सिंह ,पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे|

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article