इटावा| जनपद इटावा के भरथना इलाके के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से एक कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। इस दीवार के नीचे दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला नगला नगरिया यादवन का है। जहां सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे दीवार के नीचे परिवार के तीन लोग बैठे हुए थे। तभी अचानक से कच्ची दीवार भरभराकर तीनों के ऊपर गिर गई। मलवे में दबी बच्ची को बाहर निकालने का काम किया गया तब तक बच्ची की मोके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में मातम छा गया।