Homeइटावायातायात नियमों को लेकर एआरटीओ ने दिलाई शपथ

यातायात नियमों को लेकर एआरटीओ ने दिलाई शपथ

इटावा| इटावा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन, यातायात नियमों को लेकर एआरटीओ ने दिलाई शपथ वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए 101 हेलमेट लोगो को वितरण किए गए उप संभागीय परिवहन विभाग 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मना रहा था।

तेजतर्रार और ईमानदार छवि के एआरटीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े कई अभियान चलाए गए और वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन ना चलाने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने ,शराब पीकर वाहन न चलाने, एक बाइक पर तीन सवारी न बैठाने,तेज गति से वाहन ना चलाने को लेकर अभियान चलाया गया। यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही भी अमल में लाई गई।

कार्यक्रम मे एआरटीओ प्रदीप कुमार,पीटीओ वीरेंद्र नाथ राजभर,टीएसआई सूबेदार सिंह, परिवहन निगम आरएम उमेश चन्द्र सिंह,एआरएम डीएम सक्सेना मौजूद रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article