सैफई: झिंगूपुर गांव निवासी विनीता ने पुलिस को एक तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 23 दिसंबर को जब वह अपने घर के बाहर खड़ी थीं, तब उनके ससुर राम मुकेश और देवर अनुज कुमार ने मकान के बंटवारे को लेकर उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
विनीता के पति पवन कुमार उस समय घर पर नहीं थे। इस घटना के बाद विनीता को गंभीर चोटें आईं। डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनीता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।