जसवंतनगर। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि भगवानपुरा गांव निवासी संदीप और कस्बा के रहने वाले गुलशन कुमार मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार प्रयास किए और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में संतोष की लहर है और मामले की आगे की जांच जारी है।