Homeइटावापटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में बच्ची की अचानक मौत

पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में बच्ची की अचानक मौत

इटावा: जौनपुर जिले के महाराजगंज निवासी सुनील कुमार रविवार को पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के एम वन कोच में सवार होकर नई दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनकी तीन वर्षीय बेटी आरोही भी यात्रा कर रही थी।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद ही बच्ची को अचानक सीने में दर्द होने लगा। इस पर सुनील कुमार ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचित किया। गंभीर हालत को देखते हुए ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोक दिया गया।

सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन इटावा जंक्शन पर पहुंची और आरपीएफ एसआई काद्राम मीना ने सुनील कुमार और उनकी बेटी आरोही को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।सुनील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी के दिल में छेद था और वह उसका इलाज कराने दिल्ली एम्स जा रहे थे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article