Homeइटावासदर कोतवाल भीमसेन पूनिया को पद से हटाया गया

सदर कोतवाल भीमसेन पूनिया को पद से हटाया गया

इटावा। कुछ ही दिन पहले इटावा के सदर कोतवाल बने भीमसेन पूनिया को अचानक पुलिस कप्तान ने उनके पद से मुक्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की नियमावली के आधार पर की गई है, जिसके तहत 58 वर्ष की आयु के बाद किसी भी कोतवाल को थाने का चार्ज नहीं दिया जा सकता है।

सदर कोतवाल के रूप में भीमसेन पूनिया का चयन हुआ था, लेकिन जब इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने करवाई, तो पता चला कि भीमसेन पूनिया की आयु 58 वर्ष से अधिक थी। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया।

भीमसेन पूनिया के कार्यकाल में यह विवाद उठने के बाद पुलिस विभाग में इस प्रकार की प्रक्रियाओं और नियमों के पालन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पुलिस विभाग के अधिकारी इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं, जो भविष्य में अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए एक उदाहरण साबित हो सकता है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article