लुहन्ना चौराहे पर एक ओवरलोड डीसीएम चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक कट से मुड़ने की कोशिश की। इससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को अपनी पूरी ताकत से ब्रेक लगानी पड़ी। अगर किसी वाहन चालक से थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने से शहर में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है।
इटावा–मैनपुरी मार्ग स्थित डीएम चौराहे पर एक क्रेन अचानक घुस आई, जिसके कारण वहां भारी जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच, ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस ने क्रेन चालक से कोई आपत्ति नहीं की, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया। यातायात पुलिस को चाहिए कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करें ताकि लोगों को जाम जैसी समस्याओं से राहत मिल सके।
शहर के एसपी चौराहे पर जगह–जगह बेरिकेडिंग की गई है, लेकिन इन बेरिकेडिंग से लगे प्लास्टिक पाइप जगह–जगह टूट गए हैं। इसके कारण वहां से गुजरने वाले ई–रिक्शा, कार और बाइक सवारों को अचानक से वाहन मोड़ने में मुश्किलें आ रही हैं। यह स्थिति हादसे का कारण बन सकती है, क्योंकि वाहन चालक इन टूटे पाइपों के बीच से अपनी–अपनी गाड़ियों को मोड़ते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।