Homeइटावानव वर्ष पर सफारी पार्क सोमवार को भी रहेगा खुला

नव वर्ष पर सफारी पार्क सोमवार को भी रहेगा खुला

इटावा। नव वर्ष के मौके पर सफारी पार्क को लेकर खुशखबरी है कि सोमवार को भी यह पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। आम दिनों में सफारी पार्क साप्ताहिक बंदी के कारण सोमवार को बंद रहता है, लेकिन नव वर्ष के अवसर पर इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि नव वर्ष और शीतकालीन अवकाश के मद्देनजर स्कूली बच्चे और पर्यटक सफारी पार्क में भ्रमण के लिए रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिसमस के दिन सफारी पार्क में लगभग दो हजार पर्यटकों ने भ्रमण किया था, और इस बार भी नव वर्ष के मौके पर भारी संख्या में पर्यटकों की उम्मीद जताई जा रही है।

सफारी पार्क में पर्यटक वन्य जीवों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं, और यह निर्णय पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article