Homeचकरनगरलखना-सिंड़ौस मार्ग पर मानकविहीन स्पीड ब्रेकर 

लखना-सिंड़ौस मार्ग पर मानकविहीन स्पीड ब्रेकर 

चकरनगर। तहसील क्षेत्र के लखनासिंड़ौस मार्ग पर बने मानकविहीन स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए अब गंभीर खतरे का कारण बन गए हैं। यहां पर कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

लखनासिंड़ौस मार्ग पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लवेदी पुलिस चौकी और नगला चौप गांव के पास बने ऊंचे और मानकविहीन स्पीड ब्रेकर अब वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। इन ब्रेकरों की ऊंचाई अत्यधिक है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पिपरौली गढ़िया गांव के पास स्थित ब्रेकर की ऊंचाई अधिक होने से बाइक सवार कई लोग गिर चुके हैं और चोटिल हो चुके हैं।

गांव के कोशलेंद्र राजावत, अरविंद्र तिवारी, नागेंद्र पाल, रविंद्र भदौरिया और देवेंद्र दुबे का कहना है कि सितंबर माह में एक दर्दनाक घटना हुई थी, जब बाइक पर अपने पति के साथ जा रही पथर्य निवासी मीरा देवी इन स्पीड ब्रेकरों के कारण गिरकर घायल हो गई थीं। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

स्थानीय लोग जिला प्रशासन से बारबार इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द से जल्द इन ब्रेकरों को मानक के अनुसार सुधारा जाए, ताकि भविष्य में और कोई दुर्घटना हो।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article