इटावा। कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन लाख रुपये की कीमत का 11 किलो गांजा, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई धूमनपुरा पुलिया के पास की गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद धूमनपुरा पुलिया के पास नाकाबंदी की थी, जहाँ दो बाइक सवार युवक पुलिस की चेकिंग देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे, पांच कारतूस और एक बोरी में 11 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अड्डा श्याम लाल निवासी हिमांशु शर्मा उर्फ छुहारी उर्फ आयुष और आनंद नगर, कोतवाली क्षेत्र के हर्ष कुमार उर्फ कन्हैया के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे गांजा मध्य प्रदेश से लाकर इटावा में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि हिमांशु के खिलाफ इटावा जिले में पांच और हर्ष के खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे तमंचे के साथ नजर आ रहे थे। कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।