बसरेहर। चौबिया थाना क्षेत्र के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौपला के पास लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन पर डिवाइडर के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन रविवार शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव की हालत काफी गंभीर थी और एक पैर कुचला हुआ था। मृतक ने टी–शर्ट और स्वेटर पहना हुआ था, लेकिन उसकी शिनाख्त के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस को संदेह है कि युवक का एक्सप्रेसवे पार करते समय दुर्घटना हो सकती है।
प्रशिक्षु उप अधीक्षक व चौबिया थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य प्रमाण नहीं मिले हैं, जिससे शिनाख्त में परेशानी हो रही है। पुलिस शव के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है।