Homeभरथनावाहरपुर गांव के पास मिनी लोडर और ईको कार की टक्कर

वाहरपुर गांव के पास मिनी लोडर और ईको कार की टक्कर

भरथना। शनिवार देर शाम भरथनाविधूना मार्ग पर वाहरपुर गांव के पास एक हादसा हुआ, जिसमें मिनी लोडर और ईको कार आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों को गंभीर नुकसान हुआ। हादसे में मिनी लोडर में सवार चालक चंद्रप्रकाश समेत दो लोग और कार सवार चालक समेत तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिनी लोडर और ईको कार के बीच तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घायलों को हल्की चोटें आईं हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई की। पुलिस ने वाहनों की गति सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में जांच तेज कर दी है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article