Homeजसवंतनगरप्रवासी मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रवासी मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

जसवंतनगर, 30 दिसंबर: स्थानीय ईंट भट्टे पर कार्यरत प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पीएलवी अधिकार मित्र लालमन बाथम के संयोजन में हुआ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने प्रवासी मजदूरों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम, प्रवासी निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावास सहायता योजना, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, दीन दयाल उपाध्याय–ग्रामीण कौशल योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मजदूरों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई नियमित रूप से कराएं और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करें।

इस अवसर पर पीएलवी राजेन्द्र यादव, ईंट भट्ठे के मुनीम पवन कुमार के अलावा कई प्रवासी मजदूर भी मौजूद रहे, जिनमें चंदन दास, रोहित लुहार, सत्यनारायण निषाद, विदेशी, निर्मल, संतू, आकाश, केशव, राजेश, चंद्रिका, सीमा पटेल, चौधरी केवट, नवराता विश्वकर्मा, राजेश्वरी, सुखानी और कुसुम शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करना और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना था।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article