Homeइटावाबैठक में खाद्य सुरक्षा और ड्रग्स निरीक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक में खाद्य सुरक्षा और ड्रग्स निरीक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश

 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खाद्य सुरक्षा और ड्रग्स निरीक्षण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा ड्रग इंस्पेक्टर और समस्त संयुक्त अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए, जो विभिन्न स्थानों पर जाकर जांच करेगी। उन्होंने कोटेदारों के रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करने की बात कही और सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया।

उन्होंने विशेष रूप से होटल, ढाबे, विद्यालय, मेडिकल और नवोदय विद्यालयों के मैस में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच करने की आवश्यकता जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रग स्टोर पर लगे कैमरों की लिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, उन्होंने जनपद की प्रत्येक सीएससी पर कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और खाद्य एवं औषधि की खरीदारी के लिए पक्के बिल की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि किसी भी उत्पाद में कोई समस्या न हो। उन्होंने यह भी कहा कि खाद्य पदार्थों में पेस्टीसाइड या केमिकल का मिश्रण नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, खाद एवं रसद अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article