इटावा। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानों में ठंड को और भी तेज कर दिया है। इसका असर सोमवार सुबह से ही जिले में देखने को मिला। जैसे ही ठंडी हवाएं आईं, लोगों ने सर्दी का अहसास किया। सर्दी के कारण वावा भीमराव आंबेडकर अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई, जहां 340 से अधिक मरीज पंजीकरण करवा कर पहुंचे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
सोमवार को जिले का पारा गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था। दिनभर धुंध की वजह से रेलवे और बसों का यातायात प्रभावित रहा। लोग सर्दी से बचने के लिए सड़कों पर गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे थे। रेलवे ट्रैक पर भी धुंध की वजह से ट्रेन की आवाजाही में देरी हुई। इसके अलावा, बस सेवा में भी यात्री परेशान नजर आए।
मंगलवार को भी जिले का पारा आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सर्दी के बढ़ने के साथ ही शाम होते ही ठंड और बढ़ गई है। बारिश के बाद सर्दी ने जिले में पूरी तरह से दस्तक दे दी है। अब लोग सर्दी से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ बाहर निकल रहे हैं।
गर्म कपड़े पहनकर लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बर्फीली हवाओं ने ठंड को और भी कड़ा बना दिया है। एमबीबीएस डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय सर्दी के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, और खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा, हवा के साथ सर्दी का असर ऐसा है कि लोग रात को जल्दी सोने लगे हैं और दिनभर चाय व गरम पदार्थों का सेवन कर रहे हैं।