Homeइटावायात्रियों को परेशानियों का सामना  बर्फीली हवाओं के कारण रेलवे यातायात प्रभावित 

यात्रियों को परेशानियों का सामना  बर्फीली हवाओं के कारण रेलवे यातायात प्रभावित 

इटावा। दिल्लीहावड़ा रेलवे ट्रैक पर घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण 15 से अधिक ट्रेनों के पहिए रुक गए। कई ट्रेनों की आवाजाही में विलंब हुआ, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सोमवार को इटावा जंक्शन पर सुबह से शाम तक कोहरे की धुंध के कारण हापा स्पेशल गाड़ी छह घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा, अन्य प्रमुख ट्रेनों जैसे पुरीग्वालियर एक्सप्रेस, इटावाटूंडला एक्सप्रेस और गाजीपुरबांद्रा एक्सप्रेस भी काफी देरी से चलीं। 

इस भारी विलंब के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकतर यात्री कोहरे और ठंड के कारण ट्रेन के समय के बारे में नहीं जान पाए थे। वे अपने निर्धारित समय से काफी पहले प्लेटफार्म पर पहुंच गए, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उनकी ट्रेन का आगमन नहीं हुआ। सर्दी और कोहरे के कारण प्लेटफार्म पर खड़े रहकर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर धुंध का असर बहुत ज्यादा था। दिनभर बर्फीली हवाओं के साथ कोहरे की धुंध ने स्थिति को और अधिक मुश्किल बना दिया। यात्रियों को यह भी नहीं पता था कि उनकी ट्रेनें समय से नहीं आएंगी, जिससे वे परेशान हो गए। इसके बावजूद, प्लेटफार्म पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग काफी देर तक ठंड में खड़े रहे।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें और मौसम की स्थिति के हिसाब से यात्रा करें। साथ ही, कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति को नियंत्रित किया गया है, ताकि कोई बड़ा हादसा हो।

कोहरे के कारण अन्य ट्रेनों में भी देरी हुई। पुरीग्वालियर एक्सप्रेस पांच घंटे 30 मिनट, इटावाटूंडला एक्सप्रेस 32 मिनट, गाजीपुरबांद्रा एक्सप्रेस 52 मिनट, मगध एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, लखनऊदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 25 मिनट, अलीगढ़ मेमू एक घंटा 8 मिनट, गोमती एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट, सूबेदारगंजबांद्रा एक्सप्रेस 54 मिनट, ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट, पूर्वांचल एक्सप्रेस 3 घंटा 51 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटा 51 मिनट और अवध एक्सप्रेस 1 घंटा 21 मिनट देरी से पहुंची।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article