चकरनगर। भाजपा ने अपने नए मंडल अध्यक्ष शेखर चौहान को नियुक्त किया है, जिनका जोरदार स्वागत चकरनगर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शेखर चौहान ने अपने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को जन–जन तक पहुंचाने और आगामी चुनावों में भाजपा को सफलता दिलाने का संकल्प लिया।
स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें रविंद्र भदौरिया, रज्जन राजावत, रविंद्र आचार्य, राजू चौहान, सुबोध चौबे, जगपाल राजावत, अभिषेक चौहान, विनय चौहान, सोनू गौतम और उपेंद्र चौहान समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने शेखर चौहान को फूलों का हार पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था, और उन्होंने अपनी पूरी मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ाने का वचन लिया।
मंडल अध्यक्ष शेखर चौहान ने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को और मजबूती देंगे और संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाएंगे।