Homeइटावागांजा और तमंचे के साथ गिरफ्तार बदमाशों का वीडियो वायरल

गांजा और तमंचे के साथ गिरफ्तार बदमाशों का वीडियो वायरल

इटावा। 11 किलो गांजा और तमंचे के साथ गिरफ्तार किए गए दो युवकों का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी एक स्कूटी सवार से भिड़ते हुए नजर रहे हैं और इसके बाद पास के घर में घुसकर लोगों को असलहे के दम पर धमकाते हुए मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना शहर कोतवाली इलाके में रविवार को हुई, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिमांशु शर्मा और हर्ष तिवारी नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 11 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा, दो तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की। दोनों बदमाशों का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे गुंडागर्दी करते नजर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक पहले स्कूटी सवार से गालीगलौज करते हैं और फिर पास में रहने वाले एक दंपती ने इसका विरोध किया तो उन्हें तमंचे से धमकाया और मारपीट की। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान हिमांशु शर्मा और हर्ष तिवारी के रूप में की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। यह दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं और हाल ही में एक वीडियो में ये तमंचा लहराते हुए भी दिखाई दिए थे।

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, और उसी वीडियो के आधार पर इनकी छानबीन की जा रही थी। इनके अन्य साथी भी पुलिस के रडार पर हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने में मदद करें, ताकि शहर में शांति बनी रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article