Homeबसरेहरअवैध खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान

 बसरेहर। थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात खनन माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और उन पर करीब सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बसगवा क्षेत्र में पटरियों पर रखी नदी की सिल्ट का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और अवैध खनन कर रहे सात ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। इसके बाद खनन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इन ट्रैक्टरों पर करीब दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

थाना अध्यक्ष समित चौधरी ने बताया कि देर रात अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। कुछ ट्रैक्टर मिट्टी लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे, वहीं कुछ अन्य ट्रैक्टर और मिट्टी भरने वाली मशीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टरों को सीज कर दिया है और जुर्माना भी लगाया गया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article