Homeबकेवरसात वर्षीय बच्चे को मां ने भेजी युवती, पुलिस ने बच्चे को...

सात वर्षीय बच्चे को मां ने भेजी युवती, पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

बकेवर। थाना क्षेत्र के कस्बा लखना निवासी राज कुमार के बेटे भूपेंद्र का अपनी पत्नी के साथ अलगाव चल रहा है। भूपेंद्र और उसकी पत्नी दोनों आगरा में अलगअलग रह रहे हैं। इस दंपती के दो बच्चे हैंसात वर्षीय पुत्र ईशांत और तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता। दोनों बच्चों में से पुत्री हर्षिता को मां तीन महीने पहले अपने पास ले गई थी, जबकि पुत्र ईशांत अपनी दादी के पास लखना में ही रह रहा था।

लेकिन शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी। मां रेखा ने किसी युवती को भेजकर बहाने से ईशांत को अपने पास बुलवा लिया। इस घटना की जानकारी ईशांत के परिजनों को कई घंटों बाद हुई। जब ईशांत का कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजनों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।

सोमवार को मां रेखा ने ही ससुर राजकुमार को फोन कर बताया कि उसने ईशांत को ले लिया है। राजकुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्वा इंचार्ज हाकिम सिंह के नेतृत्व में एक टीम भेजी। यह टीम आगरा पहुंची और बच्चे को वहां मां के पास से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बालक ईशांत मां रेखा के पास ही मिला और उसे सुरक्षित रूप से वापस लाया गया है। इस मामले में पुलिस अब जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article