चकरनगर। तहसील क्षेत्र के हनुमंतपुरा बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने स्थित फुटपाथ को किराए पर उठा लिया है। इसका फायदा दुकानदारों ने तो खूब उठाया, लेकिन इससे पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजा ली हैं, जिससे खरीदारी के लिए आने वाली भीड़ सड़क तक फैल जाती है और पैदल चलने वालों के लिए रास्ता तक अवरुद्ध हो जाता है।
फुटपाथ पर दुकानों का बढ़ता प्रभाव अब नगरवासियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। पैदल यात्रियों को रास्ता पार करने में काफी कठिनाई हो रही है। बाजार में अव्यवस्था फैलने के कारण आम नागरिकों में असंतोष है और वे प्रशासन से इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किए जाने की मांग कर रहे हैं।
कस्बा हनुमंतपुरा के व्यापारी प्रशासन की अनदेखी का फायदा उठाते हुए फुटपाथ पर दुकानें सजा रहे हैं। यहां के दुकानदार और मकान मालिक अपनी दुकानों के सामने के फुटपाथ को तीन से पांच हजार रुपये तक के किराए पर उठा रहे हैं। इससे कई जगहों पर सब्जी, अंडे, मूंगफली और अन्य सामान के ठेले लग रहे हैं, जबकि कुछ दुकानदारों ने फुटपाथ पर छोटे–छोटे स्टॉल भी सजा लिए हैं।
मामला केवल व्यापारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई जगह तो फुटपाथ पर ठेले और दुकानें 10-12 फुट तक फैल गई हैं। इससे पैदल आने–जाने वाले लोग सड़क के किनारे चलने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इस समस्या से स्थानीय लोग भी परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।