Homeइटावाबंबा की खुदाई से पटरी खराब,  ठेकेदार की मनमानी पर जताया विरोध

बंबा की खुदाई से पटरी खराब,  ठेकेदार की मनमानी पर जताया विरोध

इटावा। चौविया और सैफई थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित कटैयापुरा चौराहे के पास बंबा की सफाई के बाद अब सिल्ट उठाने का ठेका दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से काम किए जाने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। पिछले तीन दिनों से ठेकेदार द्वारा बंबा की जबरन खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है, जिससे कटैयापुराचित्रपुरा क्षेत्र में बंबा की पटरी खराब हो रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार बंबा की पटरी से सिल्ट हटाने के नाम पर अत्यधिक खुदाई कर रहा है, जिसके कारण पटरी को नुकसान पहुंच रहा है। इस दौरान 16 ट्रैक्टर और हाइड्रा मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे बंबा की साइड में बनी पटरी पूरी तरह खराब हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार, सिंचाई विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीण अभिमन्यु यादव (सुखदासपुर) और रामनरेश यादव (नगला मर्दान) ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कटैयापुरा चौराहे के पुल से लेकर चित्रपुरा गांव के पुल तक पटरी पर रखी सिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इस काम के दौरान बंबा की खुदाई की जा रही है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था में भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

ग्रामीणों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए सिंचाई विभाग से उचित कदम उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि इस तरह की अनियंत्रित खुदाई से बंबा का ढांचा कमजोर हो सकता है, जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और स्थानीय क्षेत्रों में जलसंकट हो सकता है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article