Homeइटावाफ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने रविवार रात सुंदरपुर हाईवे पुल के नीचे दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों पर चोरी की योजना बनाने का आरोप है। पुलिस ने उनके पास से एक चाकू और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजारों को भी बरामद किया है।

एसएसपी ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक सुंदरपुर हाईवे पुल के नीचे बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र जगदीश यादव और अभिषेक पाल उर्फ रोमियो उर्फ सुमित पुत्र सुघर सिंह पाल के रूप में हुई है। दोनों निवासी प्रकाश नगर महेरा चुंगी के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। इस गिरफ्तारगी के बाद एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं पर और अधिक काबू पाया जाएगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article