पीड़िता के बेटे भानु प्रताप ने बताया कि आरोपियों ने उनकी मां को गाली-गलौज करते हुए मारा पीटा और उनकी उंगली में चोट पहुंचाई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनकी मां को काफी दर्द हो रहा है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा है। ग्राम नगरिया यादवान निवासी भानु प्रताप ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे उनकी मां अनिता देवी अपने गांव के पास खेत पर स्थित प्लाट पर लेट कर धान की रखवाली कर रही थीं। तभी गांव की एक महिला सहित चार नामजद लोगों ने उनकी मां के साथ मारपीट कर दी, जिससे उनकी उंगली में चोट लग गई।
पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं आम हैं। कई बार महिलाएं डर के मारे अपनी शिकायत दर्ज कराने से भी कतराती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।