Homeभरथनाहोली पोइंट स्कूल की  विधि गुप्ता का राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए...

होली पोइंट स्कूल की  विधि गुप्ता का राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयन

 होली पोइंट स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा विधि गुप्ता का विद्यार्थी विज्ञान मंथन राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल की संस्था प्रमुख डा. प्रदीप चंद्र पांडेय और प्रधानाचार्य डा. आरके पांडेय ने विधि गुप्ता को सम्मानित किया। उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनकी मेहनत और सफलता की सराहना की गई।

विधि का चयन विज्ञान मंथन परीक्षा के राज्य स्तरीय दौर में हुआ है, जो उनके शैक्षिक और बौद्धिक प्रयासों को दर्शाता है। छात्रा के इस उपलब्धि से स्कूल का मान बढ़ा है और अन्य विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है।

स्कूल प्रमुख और प्रधानाचार्य ने इस मौके पर विधि की मेहनत की सराहना करते हुए, उसे भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की। विधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया और आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम देने की बात कही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article