Homeइटावापुलिस की त्वरित कार्रवाई: साइबर फ्रॉड के पीड़ितों को वापस कराए

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: साइबर फ्रॉड के पीड़ितों को वापस कराए

इटावा, जनपद में साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजय कुमार बमां के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी (अपराध) के मार्गदर्शन में थाना साहवर की क्राइम पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपीआई के माध्यम से साइबर ठगी का शिकार हुए छह पीड़ितों की ₹2,74,912 की धनराशि शत-प्रतिशत वापस कराई।

आलोक कुमार, निवासी अड्डा बगिया, इटावा से ₹49,000 की ठगी। अभिषेक कुमार, निवासी शिवपुरी, थाना कलानी, इटावा से ₹55,000 की ठगी। अल्पना यादव, निवासी भरथना रोड , अशोक नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा से ₹60,000 की ठगी। नीरज गौड़, निवासी विकास कॉलोनी, इटावा से ₹40,465 की ठगी। प्रभा कुमारी, निवासी हाजीपुर, थाना भरथना, इटावा से ₹51,447 की ठगी। जल देवी, निवासी पुरभा, इटावा से ₹19,000 की ठगी।

साइबर ठगी की शिकायतें प्राप्त होते ही थाना साहवर की क्राइम पुलिस टीम ने तत्परता से जांच शुरू की। साइबर सेल और संबंधित बैंकिंग टीमों की सहायता से ठगी गई धनराशि को जल्द ही पीड़ितों के खातों में वापस दिलाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए जनसहयोग और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंकिंग विवरण और यूपीआई जानकारी को किसी के साथ साझा न करें।

पुलिस ने नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताए और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या स्थानीय पुलिस को दें। इस कार्रवाई से पीड़ितों में राहत और जनसामान्य में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article