जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने जनपद में भरथना बाईपास मार्ग के नव निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, समय सीमा और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। इस परियोजना का उद्देश्य जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और सड़क सुरक्षा में सुधार लाना है।
अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बाईपास मार्ग के निर्माण से शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात का दबाव कम होगा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी यात्रा करने में सहूलियत होगी। साथ ही, उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर जोर देने की बात भी कही।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में अब तक 50% से अधिक काम पूरा हो चुका है और अगले कुछ महीनों में यह मार्ग पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
इस निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य के हर पहलू पर नज़र रखें और सुनिश्चित करें कि परियोजना समय पर और निर्धारित मानकों के अनुसार पूरी हो। जिलाधिकारी ने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यदि कोई असुविधा हो, तो कृपया धैर्य बनाए रखें।