Homeइकदिलआगरा कानपुर हाइवे पर कार-ऑटो की टक्कर में एक की मौत, चार...

आगरा कानपुर हाइवे पर कार-ऑटो की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

इकदिल, 31 दिसंबर 2024: आगरा कानपुर नेशनल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ऑटो चालक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह हादसा तेज रफ्तार से आ रही कार और ऑटो के बीच भिड़ंत के कारण हुआ। कार की टक्कर से ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग घायल हो गए, जबकि ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

शहर के भरथना चौराहे स्थित मोहल्ला अशोक नगर के निवासी और 35 वर्षीय ऑटो चालक संतोष कुमार गुप्ता अपने ऑटो में सवारियों को बैठाकर सोमवार रात करीब 12 बजे शहर के ऑटो स्टैंड से निकलकर घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नगर के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से आई तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग उछलकर हाइवे पर गिर गए। वहीं, कार करीब सौ मीटर दूर हाइवे से मुख्य मार्ग पर जाकर रुक गई।

हादसे के बाद कार सवार घटनास्थल से फरार हो गए। घायल सवारियों में औरेया मुरादगंज निवासी रासुद्दीन का 23 वर्षीय बेटा इमरान, शहीद का 22 वर्षीय बेटा शिवा, 18 वर्षीय समीर और 30 वर्षीय बेबी पत्नी हीरो के साथ ऑटो चालक भी घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑटो चालक संतोष कुमार को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक के ममेरे भाई ऋषिकांत ने बताया कि संतोष कुमार ऑटो से सवारी छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। संतोष अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था, जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी नीलू उसे छोड़कर दिल्ली चली गई थी और उनका बेटा उसके पास रहता था।

ऑटो चालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। उनके घर में मातम का माहौल है, और परिवार के सदस्य शोक से बेहाल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार सवार की तलाश शुरू कर दी है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article