Homeइटावाराष्ट्रीय युवा दिवस पर मिनी मैराथन 2025 का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मिनी मैराथन 2025 का आयोजन

इटावा, 1 जनवरी : राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इटावा हेल्प डेस्क द्वारा 12 जनवरी 2025 को मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों को समर्पित है और इसका उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ, स्वच्छ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस मैराथन के माध्यम से क्लीन इटावा, ग्रीन इटावा, फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक मयंक भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैराथन का आरंभ राजा सुमेर सिंह किला से होगा, जो नगर पालिका चौराहा से होते हुए नौरंगाबाद चौराहा, पक्का तालाब चौराहा होते हुए महोत्सव पंडाल पर संपन्न होगी। इसमें दो श्रेणियों में दौड़ शामिल हैं – पांच किलोमीटर और दो किलोमीटर।

पाँच किलोमीटर दौड़ में विजेता को पांच हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2500 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही, शीर्ष सात प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

यह आयोजन युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पूरे जनपद के लोग इस मैराथन में भाग लेकर इन अभियानों को समर्थन दे सकते हैं। इटावा हेल्प डेस्क की यह पहल शहरवासियों को सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराएगी और उन्हें स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करेगी।

मैराथन के आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और सभी आयु वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article