नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान द्वारा संचालित श्रीशंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, राहतपुर में आंखों के ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को मंगलवार को उपहार स्वरूप कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम संस्थान के अध्यक्ष डा. विद्याकांत तिवारी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
चिकित्सालय के निदेशक राजेंद्र कुमार दीक्षित और अस्पताल संचालन समिति के सदस्य महेश चंद्र तिवारी, विनोद त्रिपाठी, हरिदत्त दीक्षित, नेत्र सर्जन डा. कार्तिकेय मोदी, डा. प्रभाकर कटियार, शिवेंद्र यादव, उमाकांत पाठक और सुधीर मिश्र ने अस्पताल में ऑपरेशन करवा चुके 10 मरीजों को ऊनी कंबल भेंट किए। इन मरीजों में रामवती, मीना कुमारी, मीरा देवी, लीलावती, किशन पाल, रमेश चंद्र, किरन सक्सेना, मुन्नी देवी, शांति देवी और अजय कुमार दुबे शामिल थे।
निदेशक राजेंद्र दीक्षित ने कहा कि हमारे अस्पताल का उद्देश्य सिर्फ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता देना भी है। यह कंबल वितरण कार्यक्रम एक छोटा सा प्रयास है ताकि सर्दी के मौसम में इन मरीजों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन अस्पताल की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा हैं, और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे।
यह पहल अस्पताल द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने और मरीजों के प्रति अपनी संवेदनशीलता को दर्शाने के लिए की गई थी। अस्पताल में इलाज करा चुके मरीजों ने इस पहल को सराहा और चिकित्सालय प्रशासन का धन्यवाद किया।