Homeइटावाशहरवासियों को अब 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सकेगी

शहरवासियों को अब 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सकेगी

 1 जनवरी : शहरवासियों को अब 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सकेगी। इसके लिए बिजली विभाग पूरी तैयारी में जुटा है और बार-बार होने वाली फाल्ट्स व कटौती को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए 41 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से रीबॅप योजना के तहत शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। विभाग की योजना है कि 2025 तक शहरवासियों को बिना किसी रुकावट के 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सके।

इस योजना के तहत शहर में बिजली की लाइनों को बदला जा रहा है और ट्रांसफार्मरों को उच्चीकृत किया जा रहा है। इसके साथ ही, जो तार जर्जर हो गए हैं, उन्हें हटाकर नई तारें बिछाई जा रही हैं। जर्जर विद्युत पोलों को भी बदलने का कार्य जारी है। इन बदलावों से बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा और कटौती व फाल्ट्स की समस्या को भी दूर किया जाएगा।

इसके अलावा, नई केबल इस प्रकार बिछाई जा रही है कि अवैध बिजली कनेक्शन (कटिया डालने) की संभावना समाप्त हो जाएगी। इससे बिजली चोरी पर लगाम लगेगी और ऊर्जा की बर्बादी रोकी जा सकेगी। इन कदमों से न केवल शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि विभाग की तरफ से की गई यह पहल बिजली चोरी की समस्या को भी हल करने में मददगार साबित होगी।

अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि शहर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम कराया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव वर्ष 2025 में इस योजना का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन होने के बाद शहरवासियों को कोई रुकावट नहीं आएगी और वे 24 घंटे बिजली की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

इस सुधार के बाद, इटावा जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली देने के शासन के निर्देश भी पूरे होंगे, जिससे शहरवासियों को लगातार और स्थिर बिजली मिल सकेगी। विभाग का यह प्रयास शहर की विकासशील प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article