इटावा, 1 जनवरी : गुजरे साल ने बेहतर स्वास्थ्य की उम्मीदों की ‘रेड कार्पेट’ बिछाई और नया साल उन उम्मीदों को साकार करने के लिए आ रहा है। प्रदेश के 10 से अधिक जनपदों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लिए उम्मीद की किरण बने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में 500 बेडेड सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का उद्घाटन इस नए साल की बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 मार्च 2023 को इस चिकित्सालय का उद्घाटन किया था। इसके लिए व्यवस्थाओं की तैयारी में 10 महीने का समय लगा था।
500 बेडेड ओपीडी में 100 से अधिक डाक्टर्स और 400 से अधिक सहयोगी स्टाफ की व्यवस्था की गई है। 13 विभागों के संचालन से अब आपातकालीन स्थिति में बाहर जाने वाले मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सकेगा। इससे न केवल सैफई और इटावा के आसपास के क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे, बल्कि पड़ोसी जनपदों और राज्यों के लोग भी यहां का रुख करेंगे। यह अस्पताल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेगा, बल्कि मरीजों को राहत देने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
नववर्ष में जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार की उम्मीदें जताई जा रही हैं। जिला अस्पताल में सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए काम किया जा रहा है, खासकर आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के 500 बेडेड सुपर स्पेशलिटी ओपीडी के सहयोग से। अब जिला अस्पताल को एक प्रमुख रेफर सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।
इसके अलावा, अस्पताल में तीन करोड़ रुपये की लागत से फायर सेफ्टी सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही, ऑक्सीजन के तीन प्लांट स्थापित किए गए हैं। इनमें से 750 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) की क्षमता वाला प्लांट क्रियाशील है, जबकि 1000 और 500 एलपीएम क्षमता वाले दो प्लांट डेढ़ साल से बंद थे। नववर्ष में इन दोनों प्लांट्स को चालू करने के बाद, अस्पताल में ऑक्सीजन की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे वार्डों और ऑपरेशन थियेटरों में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी।
इस नववर्ष में इन स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से जिला अस्पताल और आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई को क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। यह मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।