Homeइटावानए साल के स्वागत में सड़कों से लेकर होटलों तक जश्न का...

नए साल के स्वागत में सड़कों से लेकर होटलों तक जश्न का माहौल

1 जनवरी : कड़ाके की सर्दी के बावजूद मंगलवार रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजे का समय दिखाया, शहर में नए साल का उल्लास चारों ओर फैल गया। सड़कों से लेकर होटलों, रेस्टोरेंटों और घरों तक “हैप्पी न्यू ईयर” की गूंज सुनाई दी। नए साल के स्वागत के साथ आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी ने शहर को जगमग कर दिया।

इस दौरान होटलों और रेस्टोरेंटों में फिल्मी गानों पर लोग जमकर थिरके। वेलकम 2025 की थीम पर सभी ने अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत किया। शहर के प्रमुख होटलों सहित महेवा, जसवंतनगर, और भरथना के होटलों में जश्न का माहौल था। होटल और रेस्टोरेंटों में मनोरंजन और पार्टी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लोग अपनी खुशियों को साझा करते हुए नए साल की शुरुआत का आनंद ले रहे थे।

इसके अलावा, कई लोग सुबह से ही फूलों की खरीदारी में व्यस्त हो गए थे और नए साल के कैलेंडर के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। गीत-संगीत और धुनों पर थिरकने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। साथ ही, रात में कई लोग मंदिरों में जाकर माथा टेकने पहुंचे और मंगलकामनाओं के साथ वर्ष 2025 का आगाज किया।

घर-घर में भी अपनों को नए साल की शुभकामनाएं दी गईं और लोग अपनी खुशी और अच्छे भविष्य की कामना करते हुए एक-दूसरे के साथ समय बिताते रहे। किसी ने 2024 के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए पार्टी का आयोजन किया तो कुछ लोग शांति से नए साल के आगमन का जश्न मनाते नजर आए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article