Homeइटावा2025 के अवकाश कैलेंडर का ऐलान, बुद्ध पूर्णिमा पर बढ़ेगा अवकाश

2025 के अवकाश कैलेंडर का ऐलान, बुद्ध पूर्णिमा पर बढ़ेगा अवकाश

इटावा, 1 जनवरी 2025: राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवकाश में बढ़ोतरी की गई है। नए वर्ष से इन स्कूलों में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा। इसके साथ ही, 2025 के लिए विद्यालयों के अवकाश कैलेंडर का ऐलान कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा, ग्रीष्मावकाश, अन्य अवकाश और रविवारों को मिलाकर कुल 119 छुट्टियां होंगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक दिन अधिक हैं। इस दौरान विद्यालयों में 234 दिन पढ़ाई होगी।

इसके अलावा, विशेष परिस्थितियों में प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक के विवेकाधीन तीन दिन का अवकाश रहेगा। इस अवकाश की सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी (डीआईओएस) को भी जानकारी दी जाएगी। महिला शिक्षकों को करवा चौथ के अवसर पर अवकाश प्रदान किया जाएगा।

यह नया कैलेंडर शिक्षकों और छात्रों के लिए राहत देने वाला साबित होगा, क्योंकि यह छुट्टियों की संख्या में वृद्धि कर रहा है और विद्यालयों में पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय भी सुनिश्चित कर रहा है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article