इटावा, 1 जनवरी 2025: इटावा के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव खून का स्टॉक खत्म हो गया है, जिससे इमरजेंसी में किसी मरीज को इस ग्रुप का खून नहीं मिल पाएगा। इस स्थिति में अगर किसी मरीज को इमरजेंसी में बी पॉजिटिव खून की आवश्यकता होती है तो उसे तत्काल खून नहीं मिलेगा, और यदि प्राइवेट लैब में भी यह खून उपलब्ध नहीं होता है तो मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है।
वर्तमान में ब्लड बैंक में केवल ए निगेटिव खून की एक ही यूनिट शेष है, जबकि अन्य सभी ग्रुप्स में खून की कमी बनी हुई है। ब्लड बैंक में कुल 61 यूनिट खून बचा है, लेकिन बी पॉजिटिव ग्रुप का खून पूरी तरह से खत्म हो चुका है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, खासकर वृद्ध वार्ड में, जहां पांच मरीज भर्ती हैं। इनमें से तीन मरीजों को खून की आवश्यकता है और डॉक्टर ने परिजनों को खून चढ़वाने के लिए निर्देश दिए हैं।
ब्लड बैंक में इस समय खून की आपूर्ति की स्थिति बेहद गंभीर है, और अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर रक्तदान के लिए अपील की है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे रक्तदान करके अस्पताल की मदद करें ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर खून मिल सके।