Homeचकरनगर200 से अधिक उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा कर 16 लाख की...

200 से अधिक उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा कर 16 लाख की वसूली की

 बसरेहर/चकरनगर,  बिजली विभाग की ओटीएस (वन टाइम सैटेलमेंट) योजना के तहत बसरेहर और चकरनगर क्षेत्र में लगाए गए कैंपों में 200 से अधिक उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपने बकाया बिलों का भुगतान किया। इस अभियान के दौरान कुल 16 लाख रुपये की वसूली हुई।

बसरेहर विद्युत उपकेंद्र के फीडर व खडकौली गांव में जेई अजय पाल की देखरेख में आयोजित कैंप में 100 से अधिक उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए रजिस्ट्रेशन कराया और आठ लाख रुपये का बकाया जमा किया। वहीं, चकरनगर क्षेत्र में चकरनगर प्रथम व द्वितीय, हनुमंतपुरा, भरेह और विठौली पर कुल 125 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया जमा किया।

विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे आगामी दिनों में भी इस योजना का लाभ उठाएं और बकाया बिलों का भुगतान कर अधिक से अधिक छूट प्राप्त करें। इस पहल से विभाग को उम्मीद है कि बकाया बिलों की वसूली में तेजी आएगी और उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article