Homeइटावाकोहरे की वजह से  ट्रेनें हुईं लेट

कोहरे की वजह से  ट्रेनें हुईं लेट

इटावा। मंगलवार की रात से भारी कोहरे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चलने वाली 39 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा देरी ऊंचाहार एक्सप्रेस में रही, जो करीब नौ घंटे लेट रही। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी निर्धारित समय से देर से पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा देरी ऊंचाहार एक्सप्रेस में रही, जो करीब नौ घंटे लेट रही। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी निर्धारित समय से देर से पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

12 बजे के बाद कोहरे का असर तेज हो गया और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इससे यात्री भी परेशान रहे और कई जरूरतमंद यात्री अन्य ट्रेनों से अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए।

विशेष रूप से आम्रपाली एक्सप्रेस 53 मिनट, फफूंद-शिकोहाबाद मेमू एक घंटा 23 मिनट, और कैफियत एक्सप्रेस एक घंटा देरी से पहुंची। इसके अलावा देहरादून एक्सप्रेस 23 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 27 मिनट, संगम एक्सप्रेस एक घंटा 18 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 57 मिनट, मगध एक्सप्रेस एक घंटा समेत कई अन्य ट्रेनें भी निर्धारित समय से 30 मिनट से लेकर कई घंटे तक विलंब से स्टेशन पर पहुंची।

कोहरे के कारण सर्दी में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन स्टेशन पर पहले से पहुंचने वाले यात्रियों को सर्दी से राहत के लिए इंतजार करना पड़ा, जबकि देरी से आने वाली ट्रेनें यात्रियों को अधिक परेशानी में डाल रही थीं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article