इटावा। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने नए साल के मौके पर इटावा जंक्शन को चार नई ट्रेनें प्रदान की हैं। इससे इटावा जिले और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों का सफर और भी आरामदायक और सुहाना होगा। इन ट्रेनों में से एक ट्रेन शाम छह बजे के करीब इटावा पहुंचेगी। यह जानकारी उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि नए साल के मौके पर हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर चार ट्रेनों को बढ़ाया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 09227 भावनगर-प्रयागराज जंक्शन पहली जनवरी को चलेगी, जो इटावा जंक्शन पर दो जनवरी को पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन संख्या 09228 प्रयागराज जंक्शन से भावनगर के लिए चलेगी और यह एक जनवरी की शाम छह बजे के आसपास इटावा पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 09229 भावनगर से प्रयागराज जंक्शन के लिए दो जनवरी को चलेगी और यह तीन जनवरी को इटावा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09489 साबरमती से प्रयागराज जंक्शन के लिए तीन जनवरी को रवाना होगी और उसी दिन इटावा जंक्शन पर पहुंचेगी।
पीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इन नई ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और यात्रा का समय भी कम होगा, जिससे लोगों को अधिक सुविधा और राहत मिलेगी।