इटावा। मंगलवार रात को डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शहर के प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल, सुंदरपुर स्थित रैन बसेरे, नुमाइश प्रदर्शनी इटावा और अलाव स्थलों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ठंड से बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।
डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी हाल में खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति न सोने पाए। यदि ऐसा पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने आश्रय गृहों में कंबल, रजाई, गद्दे, चादर, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, अलाव और शौचालय की व्यवस्था की समुचित जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठीक हों।
इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश भी दिए गए। डीएम और एसएसपी के इस कदम से शहर के जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सकेगी और ठंड में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़ेगा।