चकरनगर। गांव नगला कड़ोरी में मंगलवार सुबह एक नव विवाहिता का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। 39 दिन पहले ही विवाहिता अंजू (18) की शादी हुई थी। अंजू के भाई पंकज की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर, ननद सहित सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एटा जिले के निवासी पंकज ने बताया कि अंजू की शादी 22 नवंबर 2024 को चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला कड़ोरी निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही अंजू को ससुराल वालों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पंकज ने आरोप लगाया कि उसके ससुरालीजन दहेज के लिए उसकी बहन को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे थे।
मंगलवार रात को ससुराली जनों ने अंजू को फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर शैलेंद्र उर्फ शैलू (पति), इंदल सिंह (ससुर), मिथलेश देवी (सास), सोनू कुमार (जेठ), अनिल कुमार (जेठ), रेनू (जेठानी) और बेबी (ननद) सहित सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चकरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।