इटावा। मंगलवार देर रात महेरा फाटक सुंदरपुर मोड़ रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा देर रात करीब पौने तीन बजे हुआ। मृतक की पहचान सुधाकर उर्फ शिवांशु यादव (37) निवासी सुंदरपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शिवांशु महेरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना फाटक कर्मी ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिवांशु की तीन साल पहले बमरीपुर (औरैया) निवासी एक लड़की से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पत्नी एक माह से मायके में थी और दोनों का विवाद फिलहाल न्यायालय में चल रहा था। परिजनों के अनुसार, शिवांशु अपने घर का इकलौता पुत्र था और देर रात कहीं से लौटकर घर आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।