Homeचकरनगर चोरों ने ढाई लाख रुपये का सामान चोरी किया, सीसीटीवी में कैद...

 चोरों ने ढाई लाख रुपये का सामान चोरी किया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के पिपरौली गढ़िया स्थित प्राचीन मां सत्याऊ देवी मंदिर से चोरों ने दान पेटिका की नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है। इस चोरी से श्रद्धालुओं में नाराजगी है और मंदिर प्रशासन ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

पिपरौली गढ़िया निवासी महंत स्वामी अनुभवन ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वह मंदिर के पास स्थित एक कमरे में सो रहे थे। जब वह सुबह जागे और मंदिर पहुंचे तो देखा कि दान पेटी गायब थी। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चार चोरों को मंदिर में घुसते हुए देखा गया।

चोरों ने पहले दान पेटी को कटर से काटा और फिर उसमें रखी नकदी चुरा ली। इसके बाद, चोरों ने मंदिर के बड़े पीतल के घंटों को भी काटकर चुरा लिया। 51 किलो का बड़ा घंटा और 50 किलो के छोटे घंटे भी चोरी हो गए हैं।

स्वामी अनुभवन ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। घटना से श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन में आक्रोश है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है और मामले की गहरी जांच की जा रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

12:33