Homeबकेवरउझियानी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल,...

उझियानी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

इटावा। बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत उझियानी हाईवे पर बुधवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महेवा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना महेवा के निकट नगला चंदी के सामने इंकघरा कोठी थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक, थाना बकेवर क्षेत्र के इंकघरा कोठी गांव निवासी कोमल सिंह, उनकी पत्नी मीरा देवी और गांव के ही शिव किशोर अपनी मोपेड से जा रहे थे। वहीं, विपरीत दिशा से फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कवीरपुर निवासी दिलीप सिंह अपनी बाइक से आ रहे थे। दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पहले महेवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हें इटावा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायलों के परिजनों ने दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस से जानकारी प्राप्त की है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article