बकेवर – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसे देखकर अश्लील हरकतें करता था और कुछ समय पहले उसने महिला की फोटो मोबाइल से खींच ली थी।
महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने इस फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसे बदनाम करने की कोशिश की। जब महिला ने 10 दिसंबर को युवक को फोटो हटाने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर रतन सिंह निवासी ग्राम अज्ञात, थाना बकेवर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।