Homeताखास्व. हाकिम सिंह राठौर की प्रतिमा का अनावरण सरसईनावर में

स्व. हाकिम सिंह राठौर की प्रतिमा का अनावरण सरसईनावर में

सरसईनावर : लाला सियाराम इंटर कालेज सरसईनावर में बुधवार को संस्थापक स्व. हाकिम सिंह राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. मुकेश यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्व. हाकिम सिंह राठौर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की। डा. यादव ने कहा कि स्व. राठौर का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था और उन्होंने समाज को शिक्षित करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी।

इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. सुनील यादव, प्रधानाचार्य संचेतना डिग्री कालेज, रामदुलारे यादव, पूर्व प्रधानाचार्य, बृजराज सिंह शाक्य, पूर्व प्रधानाचार्य और डा. विपिन चंद्र गुप्ता, प्रबंधक भी मौजूद रहे। उन्होंने हाकिम सिंह राठौर के योगदान को याद करते हुए बताया कि वह एक महान समाजसेवी थे जिन्होंने हमेशा शिक्षा के महत्व को समझा और बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए निरंतर प्रयास किए।

प्रतिमा के अनावरण के बाद, सभी ने समाधि स्थल पर पौधारोपण भी किया। इस मौके पर अवधेश राठौर, तेज सिंह शाक्य, नूर मुहम्मद, सौरभ तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस अवसर को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगा।

यह कार्यक्रम न केवल स्व. हाकिम सिंह राठौर की शिक्षाओं को याद करने का एक अवसर था, बल्कि इससे विद्यार्थियों और समाज के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की भी कोशिश की गई। सभी ने प्रतिमा अनावरण के इस अवसर पर शिक्षा के महत्व को समझने और उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article