इटावा। यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा एक अहम मौका होगी, जिससे वे अपनी तैयारियों को परख सकेंगे। यह प्री बोर्ड परीक्षा 11 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। छात्र अपनी आगामी मुख्य परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए इस दौरान अपनी तैयारी का आकलन करेंगे।
परीक्षाओं की तैयारियों में परीक्षार्थी पूरी तरह से जुट गए हैं। वहीं, राजकीय कॉलेज और निजी कॉलेज संचालकों ने भी प्री बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 283 यूपी बोर्ड कॉलेज संचालित हैं, जिनमें 21 जीआईसी, 54 वित्तपोषित और 208 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं।
इस बार यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए 69 परीक्षा केंद्रों पर 44,495 परीक्षार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्रों को प्री बोर्ड की परीक्षा से गुजरना होगा, जो बोर्ड की तर्ज पर ही आयोजित की जाएगी। प्री बोर्ड के माध्यम से छात्र अपने कमजोर और मजबूत विषयों का आकलन कर सकेंगे, जिससे मुख्य परीक्षा के लिए उनकी तैयारी और भी बेहतर हो सकेगी।