Homeइटावाशासन के निर्देश पर एक गांव को सोलर एनर्जी से संतृप्त किया...

शासन के निर्देश पर एक गांव को सोलर एनर्जी से संतृप्त किया जाएगा, करीब एक करोड़ का बजट खर्च होगा

इटावा। शासन के निर्देश पर जिले के एक गांव को सोलर एनर्जी से संतृप्त किया जाना है। इसके लिए जिले से 57 ग्राम पंचायतों की सूची शासन को भेजी गई थी, जिसमें से एक गांव का चयन कर उसे सोलर एनर्जी से रोशन किया जाएगा।

इस योजना के तहत पांच हजार की आबादी वाले इन गांवों में सोलर सिस्टम लगाने के लिए सरकार करीब एक करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगी। जिले में कुल आठ ब्लॉक हैं, जिनमें 469 ग्राम पंचायतें हैं। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी विजय शंकर ने जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है।

यूपी नेडा ने इसकी सूची शासन को भेज दी है और अब जनवरी में एक गांव का चयन कर उसे सोलर एनर्जी से जगमगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। विजय शंकर ने बताया कि फरवरी में सोलर एनर्जी से गांव को संतृप्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट के कर्मी पहले गांव का सर्वे करेंगे और फिर सोलर सिस्टम की स्थापना की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इससे गांव में स्वच्छ और स्थिर ऊर्जा का स्रोत मिलेगा, जो ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article